धूमधाम से मनाया गया मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम पोस्टर प्रतियोगिता में अमृता रही अव्वल। - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

धूमधाम से मनाया गया मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम पोस्टर प्रतियोगिता में अमृता रही अव्वल।

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय: मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले में अलग-अलग कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाये गए। हर जगह कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
  जिले के विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहानीपारा  में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
    शासन के निर्देश पर जिले के परिषदीय  उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहानीपारा में महिलाओं बालिकाओं के सम्मान स्वावलंबन को मजबूत करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के लाईव प्रसारण को बच्चों ने ध्यान पूर्वक सुना कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में अमृता ने प्रथम स्थान और अंशिका ने द्वितीय, और हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
   मिशन शक्ति अभियान सशक्तीकरण के तहत बालिकाओं को सरकारी सुविधाओं से मिलने वाले लाभों की जानकारी लक्ष्मी देवी वर्मा सहायक अध्यापक द्वारा प्रदान की गई।
बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्ययोजना बनाई
   बालिकाओं को मोहल्ला नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शिक्षा की मुख्य -धारा में जोड़ा जाएगा।  शत-प्रतिशत उपस्थिति कराने के लिए अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें स्कूल लाया जाएगा। कार्यक्रम में बाल अधिकार सुरक्षा पर भी चर्चा हुई।
    इसके अलावा विकास खण्ड हरगांव के अन्तर्गत मिशन शक्ति नारी सशक्ति -करण योजना के तहत एबी एस ए हरगांव की मौजूदगी में कार्यक्रम मनाया गया।
    बताने के अनुसार विकास खण्ड हरगांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटेसर में नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के द्वारा नारी को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमा शंकर अवस्थी के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक रैली निकालकर ग्राम पंचायत के मार्गों पर भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय में आकर एक समारोह में परिवर्तित हो गई।
      इस समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमा शंकर अवस्थी एवं अन्य अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित जनों को महिला सशक्ति करण के बारे में समझाया।
   इस मौके पर उन्होंने बताया कि सभी बालिकाओं सहित महिलाओं को मुसीबत में पड़ने पर टोल फ्री नंबर 1076, 1098, 1090, 181 आदि पर सहायता के लिए सूचना अवश्य दें। आपसे सूचना पाकर त्वरित गति से सहायता के लिए सुरक्षा कर्मी आपके पास अवश्य पहुंच जाएगा जिससे आपका सम्मान बरकरार रहेगा।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment