प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा। घूरपुर नवरात्रि की नवमी के दिन इरादतगंज रेलवे स्टेशन के पास रीवा रोड पर दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत हो गई थी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल घायल हो गया था। जो 5 दिन से अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा था। जिसकी शुक्रवार को आधी रात के बाद सांसें थम गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पूरे खगन गांव निवासी अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय महेश कुमार उम्र 23 वर्ष सोमवार 24 अक्टूबर को देर शाम घूरपुर बाजार किसी काम से जा रहा था। वह जैसे ही इरादतगंज रेलवे स्टेशन के सामने रीवां रोड पर पहुंचा कि पीछे से तेज रफ्तार पल्सर सवार ने टक्कर मार दी। जिससे अमित कुमार रोड पर गिरकर तड़पने लगा। पल्सर सवार को भी हल्की चोटें आई। अमित को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया। जहां से डॉक्टर ने जवाब दे दिया तो उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा था। जो उसी दिन से कोमा में चला गया था। जो 5 दिन से जीवन ज्योति अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा था। आखिरकार शुक्रवार रात में वह जिंदगी की जंग हार गया। दुर्घटना का मुकदमा 25 तारीख को उसके छोटे भाई ने घूरपुर थाने में दर्ज कराया था। छोटे भाई ने बताया कि घर की स्थिति खराब होने की वजह से अमित बाहर काम धंधा करने गया था इसी नवरात्र में ही वह वापस घर आया है। जो आज हम लोगों को छोड़कर दुनिया से चला गया। अमित तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके पिता की मौत कई साल पहले हो चुकी है। आज जब पीएम होकर अमित की लाश घर पहुंची तो उसकी मां और दोनों भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment