शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु निकल गई जन जागरूकता रैली - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु निकल गई जन जागरूकता रैली

#DRS NEWS 24Live
शरद कालीन गन्ना बुवाई हेतु निकल गई जन जागरूकता रैली
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिले की नगर पंचायत हरगांव क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित एशिया में अपना स्थान रखने वाली अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई  हेतु रविवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई।
   रैली को मिल के अधिशाषी अध्यक्ष अरविन्द कुमार दीक्षित ने फीता काट कर एवं हरी झंडी दिखाकर मिल प्रांगण से रवाना किया। यह रैली मिल परिक्षेत्र के गांवों मे जाकर ट्रेंच विधि से शरद कालीन गन्ना बुवाई के फायदे बताकर किसानों को जागरूक करेगी।
  इस मौके पर अधिशाषी अध्यक्ष दीक्षित ने कहा कि अवध शुगर मिल द्वारा हर वर्ष किसानों को उचित सलाह देने के लिए इस तरह के आयोजन किये जाते हैं यह रैली किसानों को गन्ने की अधिक पैदावार करने में सहायक होगी तथा अगले सात दिनों में आठ सौ चालिस ग्रामों में भ्रमण कर कृषक बन्धुओं को जागरूक करेगी।
    रैली में उपस्थित चीनी मिल के अधिशाषी उपाध्यक्ष (गन्ना) शरद सिंह ने बताया इस क्षेत्र के किसानों को शरद कालीन गन्ना बुवाई के बारे मे अधिक से अधिक प्रेरित किया जाएगा जिससे वह अधिक पैदावार प्राप्त कर सके सभी किसानों की सहायता के लिए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा ट्रेंच विधि से 4 फिट की दूरी पर गन्ने की बुवाई करवाने के साथ उन्नतशील प्रजातियां को 0118,को 15023 एवं को एल के 94184 (जलप्लावित) गन्ना काटकर केवल दो आंखों के टुकडों को उपचारित करने के बाद ही बोवाई करें।ट्रेंच विधि से बुवाई करने से सहफसली खेती का भी लाभ प्राप्त करें।लाल सड़न रोग से ग्रसित होने के कारण को 0238,को पी के 05191 की बुवाई न करें।
    उन्होंने कहा अग्रिम पेराई सत्र 2023-24 में मिल गेट पर ग्रामों की शिफ्ट के अनुसार(बारह- बारह घंटे) में गन्ने की खरीद की जाएगी।
    रैली मे मुख्य रूप से अधिशाषी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह,उपमहाप्रबंधक (गन्ना) संजीव राणा,राजेश सिंह,विनीत सिसौदिया,अजय भानू,सुशील पवार, विनय प्रताप सिंह,अतुल शर्मा,अजय मिश्र के अलावा गन्ना विभाग के अधिकारी व सैकड़ों कर्मचारियों का दल मोटरसाइकिल,जीप तथा मैजिक से क्षेत्र में रवाना किया गया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment