प्राथमिक विद्यालय आदिवासीबस्ती में मनाई गयी गाँधी जयंती - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्राथमिक विद्यालय आदिवासीबस्ती में मनाई गयी गाँधी जयंती

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा ।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जसरा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बघोलवा आदिवासीबस्ती में प्रभातफेरी एवं ध्वजारोहण के बाद एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया|इस अवसर पर बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये ग्रामप्रधान पति डॉ0राकेश सिंह पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में गाँधी जी के विचारों को जीवन में उतारकर ही सच्ची देश सेवा की जा सकती है|ईमानदारी व सादगी के प्रतीक लालबहादुर शास्त्री जी से हम सभी को देशसेवा का पाठ पढना चाहिये, उनके अदम्य साहस से पूरा विश्व परिचित है|
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ0सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गाँधी जी के सत्य, अहिंसा , सविनय अवज्ञा आदि विचारधारा को आत्मसात कर वर्तमान समाज की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है|निर्बलों को सबल बनाने में एवं उन्हें उनका अधिकार दिलाने हेतु गाँधी जी ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया| महिला सशक्तिकरण एवं गाँवो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्होंने स्तुत्य प्रयास किया था|सर्वधर्म समभाव, अनेकता में एकता, समता, स्वतंत्रता, जैसे लोकतान्त्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करना दोनों महापुरुषों का ध्येय था|
आज कहीं भी उक्त मूल्यों पर यदि कुठाराघात होता है तो वह गाँधी जी की आत्मा पर कुठाराघात है, हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिये जिससे देश को आज़ाद कराने वाले अमर वीर शहीदों एवं अनेक महापुरुषों का अपमान हो|
आज हम सभी को यह संकल्प लेने का अवसर है कि हम गाँधी जी के मार्ग पर चलते हुये देश की सेवा करें|
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कान्हा, रामनिवास, सहायक अध्यापक मोहम्मद हसीन, विजय कुमार यादव, एनम शशि सिंह, आँगनबाड़ी सहायिका किरण, फूलकली, गीता देवी आदि लोग उपस्थित रहे|
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment