सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर में प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक वी.के.दुबे के संरक्षण एवं श्रीमती स्नेहलता वर्मा (प्रवक्ता )के मार्गदर्शन में संस्कृत विषय आधारित सेवारत शिक्षण प्रशिक्षण का आरम्भ हुआ।
प्रशिक्षण का प्रारम्भ उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य वी. के दुबे के द्वारा वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना व पुष्पार्पण करके किया गया। सरस्वती वंदना के उपरान्त संस्कृत विषय आधारित प्रशिक्षण मॉड्यूल का विमोचन किया गया। प्राचार्य के द्वारा संस्कृत विषय की आज के समय में उपादेयता व सार्थकता पर प्रेरणादायी उद्बोधान दिया गया ।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण सन्दर्भदाता कुलदीप मौर्य ,श्रीमती ममता वर्मा व गिरीश चन्द्र के द्वारा सभी शिक्षकों का गतिविधि आधारित परिचय एवं संस्कृत माध्यम से पठन-पाठन का अभ्यास कराया गया।
प्रशिक्षण में जनपद सीतापुर के सभी ब्लॉकों से एक सौ सात प्रतिभागी शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है,जो अपने - अपने विद्यालयों में सरल एवं आधुनिक पद्धति से संस्कृत विषय का अध्यापन करेंगे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
जिला स्तरीय प्रशिक्षण सन्दर्भदाता कुलदीप मौर्य ,श्रीमती ममता वर्मा व गिरीश चन्द्र के द्वारा सभी शिक्षकों का गतिविधि आधारित परिचय एवं संस्कृत माध्यम से पठन-पाठन का अभ्यास कराया गया।
प्रशिक्षण में जनपद सीतापुर के सभी ब्लॉकों से एक सौ सात प्रतिभागी शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है,जो अपने - अपने विद्यालयों में सरल एवं आधुनिक पद्धति से संस्कृत विषय का अध्यापन करेंगे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
No comments:
Post a Comment