बहराइच।रिपोर्ट फिरदौस आलम:शहर के गेंदघर मैदान में राजकीय पुस्तकालय बनाया जाएगा। इसमें सभी के पढ़ने योग्य किताबें उपलब्ध होंगी। वहीं काजीपुरा मोहल्ले में बन रहे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में फिर से पढ़ाई शुरू होगी।डीएम व सीडीओ ने मंगलवार को इन दोनों जगहों का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया है।
गेंदघर स्थित राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण करने डीएम मोनिका रानी, सीडीओ रम्या आर व अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचीं। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिया कि पुस्तकालय के आधुनिकीकरण, अच्छी पुस्तकों व ई-कन्टेण्ट की व्यवस्था, पेयजल, महिला-पुरूष शौचालय, बालक व बालिका के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था, अच्छे फर्नीचर व समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएं।
इसके उपरांत डीएम ने राजकीय बालिका इंटर काॅलेज काजीपुरा के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को विद्यालय की बाउंड्रीवॉल निर्माण के साथ पानी, बिजली व शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की बात कही।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अर्चना सिंह आदि मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
इसके उपरांत डीएम ने राजकीय बालिका इंटर काॅलेज काजीपुरा के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को विद्यालय की बाउंड्रीवॉल निर्माण के साथ पानी, बिजली व शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की बात कही।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अर्चना सिंह आदि मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment