जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कालेज तालीमाबाद सबरहद में पुलिस विभाग और डॉक्टर्स ने छात्र/ छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ . तबरेज़ आलम ने किया । जिसमें कोतवाली पुलिस शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक (अपराध ) जय प्रकाश यादव की टीम ने साइबर ठगी जागरूकता अभियान व मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को जागरूक किया । जिसमें प्रभारी निरीक्षक (अपराध)जयप्रकाश यादव ,उप निरीक्षक प्रभुनाथ यादव ,कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज शर्मा , मoकाo रिंका मौर्या ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए ठगों द्वारा की जा रही साइबर ठगी और ठगी से बचाव के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज शर्मा ने पुलिस पीड़ित की किस तरह की सहायता करती है ठगी की सूचना देने केलिए 1930 की जानकारी दी । वहीं महिला कास्टेबल रिंका मौर्या ने महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप किस भी घरेलू हिंसा की सूचना बिना डर पुलिस को दे सकती सकती हैं साथ आप के सहायता के लिए थानों पर महिला पुलिस की भी तैनाती हैं । जिससे आप बिना भय के अपनी अपराध से संबंधित समस्या को रखा सकती हैं । इस के साथ ही रिंका मौर्या ने मिशन शक्ति के विषय में छात्र/ छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस विभाग की टीम में का.गोलू प्रसाद, म .का. वन्दना , का. नागेंद्र पासवान, का. गुड्डू प्रसाद, हे.का. अनुज सिंह, एस आई महन शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसी क्रम में ऐली केयर हॉस्पिटल की एम डी डॉक्टर मारिया फारुकी ने कॉलेज की छात्राओं को महिलाओं में होने वाले रोगों, लक्षण , जागरूकता के साथ ही चिकित्सीय सेवा की जानकारी दी । साथ ही दोनो जागरूकता कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने जागरूकता से जुड़े शाहीन बानो, वृंदा, गुलशन , रौशनी, शिवांगी आदि के सवालों का उत्तर भी दिए । इस जागरूकता के कार्यक्रमों को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ0निजामुद्दीन , डा.राकेश सिंह, डॉ.अमित कुमार गुप्ता,डा शिव प्रसाद, पियूष श्रीवास्तव, खुर्शीद हसन, रियाज अहमद, डॉ अनामिका पाण्डेय, शाईस्ता अकरक, डॉ .पूजा उपाध्याय, श्रीमती गीता यादव, श्रीमती सुनीता यादव, कहकशां खान आदि ने अपनी सहभागिता निभाई ।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment