रास्ते में बकरी चले जाने के विवाद में महिला को मारा चाकू
सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:कोतवाली सिधौली क्षेत्र के गुरु बक्शपुर गांव में बकरी के रास्ते में चले जाने के विवाद को लेकर एक महिला को चाकू मार दी गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:कोतवाली सिधौली क्षेत्र के गुरु बक्शपुर गांव में बकरी के रास्ते में चले जाने के विवाद को लेकर एक महिला को चाकू मार दी गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार जख्मी सरोजनी पत्नी उमाशंकर गांव निवासी गुरूबक्शपुर मजरा मुजफ्फरपुर ने बताया कि शाम 3:30 जब जख्मी महिला अपने खेत में थी तभी उसकी बकरी गांव के एक युवक राम चन्द्र पुत्र रामेश्वर के रास्ते में चली गई थी। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा पीड़ित महिला को चाकू मार दी गई। विवाद में घायल महिला के पुत्र शोभित को भी दबंगों ने लात घूसों से पीट दिया जिसके बाद ऐलानियां कहा कि अगर तुम्हारी बकरी दोबारा मेरे रस्ते या फिर खेतों के आसपास दिखाई दी तो तुम्हारी बकरी समेत तुम्हें भी जमीन में दफना दिया जाएगा।
इसके बाद पीड़ित महिला ने इस मामले की जानकारी कोतवाली सिधौली में एक लिखित तहसील के आधार पर दी है महिला का कहना है कि विपक्षी कर काफी दबंग प्रवृत्ति के हैं महिला का यह भी आरोप है कि किसी न किसी दबाव में आकर इस मामले को भी रफा दफा कर दिया जाएगा परन्तु फिर भी प्रशासन से न्याय की आस लगाकर लिखित तहरीर दी गई है।
अब देखना यह है,कि पीड़ित महिला को न्याय दिया जाएगा या फिर किसी राजनीतिक दबाव में आकर इस मामले को भी रफा दफा कर इस मामले के पन्ने को किसी किताबों के बीच में ढक कर रख दिया जाएगा।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा पीड़ित महिला को चाकू मार दी गई। विवाद में घायल महिला के पुत्र शोभित को भी दबंगों ने लात घूसों से पीट दिया जिसके बाद ऐलानियां कहा कि अगर तुम्हारी बकरी दोबारा मेरे रस्ते या फिर खेतों के आसपास दिखाई दी तो तुम्हारी बकरी समेत तुम्हें भी जमीन में दफना दिया जाएगा।
इसके बाद पीड़ित महिला ने इस मामले की जानकारी कोतवाली सिधौली में एक लिखित तहसील के आधार पर दी है महिला का कहना है कि विपक्षी कर काफी दबंग प्रवृत्ति के हैं महिला का यह भी आरोप है कि किसी न किसी दबाव में आकर इस मामले को भी रफा दफा कर दिया जाएगा परन्तु फिर भी प्रशासन से न्याय की आस लगाकर लिखित तहरीर दी गई है।
अब देखना यह है,कि पीड़ित महिला को न्याय दिया जाएगा या फिर किसी राजनीतिक दबाव में आकर इस मामले को भी रफा दफा कर इस मामले के पन्ने को किसी किताबों के बीच में ढक कर रख दिया जाएगा।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
No comments:
Post a Comment