टूटी सड़क को लेकर डीहपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

टूटी सड़क को लेकर डीहपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

#DRS NEWS 24Live
आज़मगढ़ फूलपुर तहसील  क्षेत्र के दीदारगंज-अम्बारी मार्ग से  से डीहपुर की तरफ से जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी उदासीन बने पड़े  है।
जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क होने का दावा किया जा रहा है। संग्रामपुर से डीहपुर की सड़क सरकार की पोल खोलती नजर आ रही है।
क्षेत्र में इस तरह की दर्जनों  सड़कें हैं जिस पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं ।
संग्रामपुर मार्ग से डिहपुर जाने वाली सड़क  अमृतगंज व समसपुर होते हुए हबीगंज तक गयी हुई है।
वही संग्रामपुर निवासी  राम गौतम ने बताया कि यह पिच रोड बहुत पहले से बना हुआ है बार बार रोड पर रिपेयरिंग  ( चक्ती) अधूरा कार्य किया गया लेकिन पूरा नए सिरे से  निर्माण कार्य नहीं किया गया।
अगल-बगल के कई गांव का बराबर आना जाना रहता है संग्रामपुर क्षेत्र  बेला फतेहपुर दरियापुर समसपुर इत्यादि के लोगो को आने  जाने में समस्या होती है। जिसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। और संबंधित अधिकारियों से मांग किया की जल्द से जल्द सडक़ की मरम्मत नही कराई गई तो हैम लोग धरना कर प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर श्रीराम गौतम राजेश गौतम मनोज गौतम रंजीत गौतम रामहरख सुधाकर मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment