आजमगढ़ :रिपोर्ट - नीरज पण्डित:सरायमीर गस्त के दौरान पकड़ा गया चोरी का बाइक उप निरीक्षक विजय बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा रात्रि गश्त करते हुए समय करीब 4.30 सुबह शेरवां नहर पुलिया पर मौजूद थे कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति बडी तेजी से आ रहे थे। स्पीड काफी तेज होने के कारण टार्च की रोशनी से उन्हें रुकने का इशारा किया गया। पुलिस वालों को देखकर दोनों मोटर साइकिल छोड कर भागना चाहे। जिसे पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूँछताछ में दोनों ने अपना नाम 1.अमन सिंह पुत्र रामपाल सिंह ग्राम दशगर पारा थाना करौधी कला जनपद सुल्तानपुर उम्र 20 वर्ष 2.अंकुर सिंह पुत्र अरुण सिंह ग्राम दशगर पारा थाना करौधी कला जनपद सुल्तानपुर उम्र 20 वर्ष बताया व भागने का कारण पूँछने पर अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की मोटर साइकिल लेकर बेचने जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या UP42AQ4736 हीरो सुपर स्पेलन्डर रंग काला सफेद के साथ एक अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एक अदद मोबाइल वन प्लस सेट व एक अदद मोबाइल ओप्पो सेट बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-275/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411/414/34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment