सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लखीमपुर सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते दिवस की रात में तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज की बस ने ग्राम सेमरीभान के पास सड़क के किनारे खड़े भूसी भरे ट्रक में जोर दार ठोकर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड गए।जिससे कि बस चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी तथा कई सवारियां घायल हो गयी।सूचना पाकर पहुँची हरगांव पुलिस चालक सहित सवारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव लेकर पहुंची हां पर जहां पर चिकित्साकों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्रके अन्तर्गत सीतापुर लखीमपुर राजमार्ग पर ग्राम सेमरीभान के पास सड़क के किनारे भूसी भर खड़े ट्रक में सोमवार की रात में पीलीभीत डिपो की बस जो लखीमपुर खीरी से लखनऊ जा रही थी।उक्त तेज रफ्तार अनियन्त्रित बस नं यू पी 27टी 9710 ने खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी।जिससे चालक सहित कई सवारियां घायल हो गयी।सवारियों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच कर हरगांव पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला अपने हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर जे सीबी बुलाकर दोनों वाहनों को प्रथम तौर पर अलग किया।
अरसठ वर्षीय बस चालक बशीउद्दीन पुत्र नसीबुद्दीन निवासी पीलखाना सदर कोतवाली पीलीभीत को गम्भीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब यहां पर चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि जब हर विभाग में सेवानिवृत्ति की आयु साठ वर्ष निर्धारित है तो यह अरसठ वर्षीय व्यक्ति कैसे परिवहन निगम की बस को चल रहा था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया।
बयालिस वर्षीय घायल खेमकरन पुत्र सन्तलाल पीलीभीत को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार कर घर भेज दिया गया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला अपने हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर जे सीबी बुलाकर दोनों वाहनों को प्रथम तौर पर अलग किया।
अरसठ वर्षीय बस चालक बशीउद्दीन पुत्र नसीबुद्दीन निवासी पीलखाना सदर कोतवाली पीलीभीत को गम्भीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब यहां पर चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि जब हर विभाग में सेवानिवृत्ति की आयु साठ वर्ष निर्धारित है तो यह अरसठ वर्षीय व्यक्ति कैसे परिवहन निगम की बस को चल रहा था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया।
बयालिस वर्षीय घायल खेमकरन पुत्र सन्तलाल पीलीभीत को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार कर घर भेज दिया गया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
No comments:
Post a Comment