मानसिक अवसाद के चलते शिक्षामित्र का आकस्मिक निधन शिक्षकों में शोक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मानसिक अवसाद के चलते शिक्षामित्र का आकस्मिक निधन शिक्षकों में शोक

#DRS NEWS 24Live           
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:घूरपुर। चाका विकास खंड के घूरपुर क्षेत्र के बाबूपुर स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र की मानसिक अवसाद और आर्थिक तंगी के चलते शनिवार की शाम मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही शिक्षा मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई। और सरकार के प्रति रोष प्रकट किया।
बाबूपुर गांव निवासी राजेश शर्मा (55) पुत्र परशुराम बतौर शिक्षा मित्र भड़रा गांव के प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति थी। पूर्व में सरकार ने समायोजन कर शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक के रूप में कंजासा में नियुक्ति कर दी गई थी। बाद में न्यायालय ने समायोजन को निरस्त कर फिर से शिक्षा मित्र के रूप में नियुक्ति कर दी। जिसके विरोध में विरोध प्रदर्शन कर सरकार से मांग की। लेकिन सरकार ने कोई पहल नहीं की।परिजनों ने बताया कि समायोजन निरस्ती करण के बाद पुन: शिक्षा मित्र बना दिए जानें से मानसिक अवसाद और आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा मित्र राजेश शर्मा का स्वास्थ्य दिनों दिन खराब होने लगी। शनिवार की शाम अचानक उक्त रक्त चाप बढ़ी तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना शिक्षा मित्रों में पहुंची तो शिक्षा मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई और सरकार के प्रति रोष व्याप्त हो गया। रविवार के दिन शिक्षा मित्र की अंतिम संस्कार करने के बाद शिक्षा मित्रों ने शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट मौन रह दिवंगत शिक्षा मित्र साथी की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और सरकार के खिलाफ जमकर फड़ास निकाली। शिक्षा मित्रों ने रोष जताते हुए कहा कि समायोजन निरस्ती के बाद अधिकतर शिक्षा मित्रों की हालत भी शिक्षा मित्र साथी राजेश शर्मा की तरह ही है। इस तरह की हो रही शिक्षा मित्रों की मौत का जबाव एक दिन सरकार को देनी होगी।
शोक सभा में शिक्षामित्र आयशा बेगम शहनाज आलम नाहिदा बीबी देवेंद्र प्रताप सिंह दयाशंकर यादव रंजीत यादव नवल किशोर रजनीश जैसवाल तराना बेगम अशोक कुमार आदि शिक्षामित्र और सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। वहीं  मृतक शिक्षा मित्र की पत्नी शोभा देवी और पुत्र अभिषेक शर्मा तथा पुत्री प्रिया शर्मा और परिवार वालों रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment