जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय घुघुरी सुल्तानपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाध्यापक राम नारायण गुप्ता प्रबंध समिति अध्यापक एवं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रपिता एवं शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाध्यापक राम नारायण गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार जितने प्रासंगिक उनके समय थे, उतने ही प्रासंगिक आज भी हैं। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद कराया महात्मा गांधी महामानव थे। उन्होंने गरीबों की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। लाल बहादुर शास्त्री जैसी सादगी से रहने वाला व्यक्ति बिरला ही होता है। गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि युग थे। महात्मा गांधी ने देश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए स्वदेशी और स्वावलंबी बनने का आग्रह किया। उनका मानना था कि हम स्वयं परिश्रम करें। महात्मा गांधी भारतीय राजनीति और दर्शन के युक्त पुरुष हैं। प्रधानाध्यापक राम नारायण गुप्ता ने कहा कि गांधी और शास्त्री जैसे महापुरुष धरती पर बार बार नहीं आते। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment