सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिले के विकास खंड हरगांव के अन्तर्गत एक गांव के एक विद्यालय में आंख अस्पताल सीतापुर के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार जिले के विकासखंड हरगांव के अंतर्गत स्थित बडकऊ सिंह स्मारक विद्यालय गणेशपुरा फिरोजपुर में सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर समाजसेवी/किसान संघर्ष मंच के अध्यक्ष राजेश सिंह तोमर के संयोजन मे लगाया गया। जिसका शुभारम्भ बिड़ला विद्यामंदिर इण्टर कालेज की प्रवक्ता डा० दीपशिखा गुप्ता व समाजसेवी पत्रकार सुनील गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, हरगांव के सचिव भूपेश कुमार राय एवं गन्ना समिति के लिपिक मो०यूनुस खां मौजूद रहे।
इस अवसर पर एक सौ बयालिस मरीजों का पंजीयन हुआ सभी का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण के पश्चात चौहत्तर मरीजों को मोतिया बिन्द आप्रेशन के लिए बस द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर ले जाया गया। सत्ताइस मरीजो को निःशुल्क दवाई व चश्मा दिया गया। अपनी व्यवस्था से नहीं आने वाले चौदह मरीजों को आंख अस्पताल सीतापुर बुलाया गया।
इस नि:शुल्क नेत्र शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद गन्ना विकास समिति के सचिव भूपेश राय व सहायक यूनुस खां ने संयुक्त के रूप से निःशुल्क शिविर का निरीक्षण कर शिविर की सराहना की। इस मौके पर शिविर में आए लोगों के लिए तहरी भोज की व्यवस्था गांव के ही समाज -सेवी अवधेश सिंह के द्वारा की गई। शिविर में आए लोगों ने बड़े प्रेम से तहरी का स्वाद लिया।
इस अवसर पर परीक्षण टीम में डा० नवीन कुमार सिंह,डा०सोनिया शाहन वाज,बीनू,रोशनी,अंशिका,सजल,एकता,निधि वर्मा,कृपाल सहित स्थानीय लोगो में रावेन्द्र सिंह,गयासुद्दीन,डाक्टर कमरूज्जमा,अतुल कुमार आदि उपस्थित थे।तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर सहयोग किया।
निःशुल्क नेत्र शिविर में नेत्र परीक्षण के लिए आए मरीजों ने नेत्र शिविर के आयोजक समाजसेवी राजेश सिंह तोमर को हृदय से धन्यवाद दिया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
इस अवसर पर एक सौ बयालिस मरीजों का पंजीयन हुआ सभी का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण के पश्चात चौहत्तर मरीजों को मोतिया बिन्द आप्रेशन के लिए बस द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर ले जाया गया। सत्ताइस मरीजो को निःशुल्क दवाई व चश्मा दिया गया। अपनी व्यवस्था से नहीं आने वाले चौदह मरीजों को आंख अस्पताल सीतापुर बुलाया गया।
इस नि:शुल्क नेत्र शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद गन्ना विकास समिति के सचिव भूपेश राय व सहायक यूनुस खां ने संयुक्त के रूप से निःशुल्क शिविर का निरीक्षण कर शिविर की सराहना की। इस मौके पर शिविर में आए लोगों के लिए तहरी भोज की व्यवस्था गांव के ही समाज -सेवी अवधेश सिंह के द्वारा की गई। शिविर में आए लोगों ने बड़े प्रेम से तहरी का स्वाद लिया।
इस अवसर पर परीक्षण टीम में डा० नवीन कुमार सिंह,डा०सोनिया शाहन वाज,बीनू,रोशनी,अंशिका,सजल,एकता,निधि वर्मा,कृपाल सहित स्थानीय लोगो में रावेन्द्र सिंह,गयासुद्दीन,डाक्टर कमरूज्जमा,अतुल कुमार आदि उपस्थित थे।तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर सहयोग किया।
निःशुल्क नेत्र शिविर में नेत्र परीक्षण के लिए आए मरीजों ने नेत्र शिविर के आयोजक समाजसेवी राजेश सिंह तोमर को हृदय से धन्यवाद दिया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
No comments:
Post a Comment