राईस मील खरीदने आया युवक ठगी का लगाया आरोप - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

राईस मील खरीदने आया युवक ठगी का लगाया आरोप

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन बीते मंगलवार की दोपहर आजमगढ़ निवासी युवक अपने दोस्त के साथ खुटहन के शेखपुर सुतौली गाँव पहुचा वह उक्त गाँव में एक राईस मील खरीदने आया था युवक  थाने में तहरीर देकर ठगी करने का आरोप लगाया है आजमगढ़ जिले के कन्धरापुर थाना अंतर्गत भुर्रामकवुल गाँव निवासी आशुतोष यादव फेसबुक पर एक राईस मील पसंद कर उसे खरीदने के लिए खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गाँव निवासी राकेश यादव के घर पहुचा दी गई तहरीर में पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि मेरे द्वारा राकेश पुत्र तिलक धारी यादव शेखपुर सुतौली को एक लाख इकहत्तर हजार रुपये देकर मसीन खरीद लिया गया जब मसीन लेकर जाने की बात किये तो उनकी पत्नी ने कहा की आप लोग पानी चाय पीकर जाइए मै अपने ट्रक्टर से भिजवा देती हूँ हम सब चाय पानी पीने लगे ट्रक्टर मसीन को लेकर निकला थोड़ी देर बाद हम सब निकले पर रास्ते में ट्रक्टर न दिखाई देने पर वापस लौट उनके घर आ पहुंचे सुबह से शाम हो गई
मामले में खुटहन पुलिस ने बताया की मामला संज्ञान में आया है प्रकरण की जांच चल रही है मामला स्पष्ट होने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment