आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज पण्डित:मुहम्मदपुर दस्तक अभियान को ध्यान में रखते हुए उचित जानकारी देने के लिए मोहम्मदपुर सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एकत्रित कर सीडीपीओ सुजीत कुमार और चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रोहित मिश्रा की नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जिसमे सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य एवं जिम्मेदारियां के साथ दस्तक अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया और कहा कि सर्वे के दौरान कुपोषित बच्चों को जानकारी लेकर एनआरसी में भर्ती कराये जिससे उनका बेहतर इलाज हो सके। इस दौरान प्रभारी डॉक्टर ने उचित जानकारी देते हुऐ कहा कि 16 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ घर-घर जाकर लंबे समय से खांसी, बुखार ,फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, क्षय आदि रोग से ग्रसित लोगो का सर्वे करें और उसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में दें जिससे उनका बेहतर इलाज किया जा सके। एवम एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ने कहा कि अपने घर के आसपास एवं गांव में साफ सफाई रखें। कहीं गंदगी न फैलने दे। बीसीपीएम अवधेश गुप्ता ने गांव के प्रत्येक व्यक्ति को संबोधित करते हुए उनके जिम्मेदारी के प्रति अपने कर्तव्य निष्ठा के प्रति ध्यान रखते हुए कहा कि अगर घर का हर व्यक्ति अपने आस पास सफाई रखे और स्वस्थ रहे तो गांव स्वास्थ्य एवं खुशहाल होगा। यूनिसेफ की बीएमसी सविता त्रिपाठी ने बच्चों के टीकाकरण एवं उनके देखभाल तथा संचारी रोग अभियान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment