जौनपुर महराजगंज विकास खंड के अंतरगत मिशन शक्ति कार्यक्रम का प्रभात फेरी निकला गया यह प्रभात फेरी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महराजगंज के नेतृत्व में निकाला गया इसका उद्देशय महिलाओं की सुरक्षा ,सम्मान ,एव स्वावलंबन बनाना है यह योजना बालिका विद्यालय एव माध्यमिक विद्यालय में महिलाओं की सुरक्षा ,सम्मान एव स्वावलंबन के संबंध में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके लिए समाज में व्यापक स्टार प्रति जनभागीदारी एव व्यापक एक जन आंदोलन बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई उक्त प्रभात फेरी में मिशन शक्ति के अंतरगत संचलित विविध कार्यक्रम से संबंधित फ्लेक्स, कीबोर्ड, एव स्लोगन बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकली गई यह प्रभात फेरी महराजगंज कस्तूरबा गांधी विद्यालय से प्रारंभ होकर पढ़ाओ बालिका गेट महराजगंज बाजार होते हुए पुन कस्तूरबा गांधी विद्यालय पर आकर समाप्त हुआ कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी की शिक्षाएं माया मौर्य , राजमती, पुष्पा ,रश्मी ,अंजू ,ज्ञान, पुनम रुचि ,श्याम लाल ,अनिरुद्ध शर्मा पीआरडी आदि बहुत से सांख्य में बच्चे ऊपरस्थित रहें
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment