जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:खुटहन क्षेत्र के पटैला बाजार में उपकार दुर्गा पूजा समिति नवरात्रि के पावन महीने में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है उपकार दुर्गा पूजा समिति का आज पांचवा दिन हैं जिसमें पटैला बाजार के क्षेत्रवासियों द्वारा पंडाल में देवी माता के दर्शन करते हैं उपकार दुर्गा पूजा समिति के जयप्रकाश मिश्रा प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता अध्यक्ष रोहित सोनी उपाध्यक्ष पिंटू सोनी कोषाध्यक्ष सुमित सोनी सहयोगी ओमप्रकाश निगम अर्जुन सोनी प्रदीप मौर्या प्रेमचंद मौर्या किसान अग्रहरि ओम प्रकाश सोनी सुरेंदर मौर्य शिवम मौर्य मोनू शर्मा सुजीतजायसवालअभिषेक मोदनवालअभिषेक गुप्ता अंकित गुप्ता प्रियांशु अग्रहरि विशाल सोनी हिमांशु सोनी एवं ग्रामवासी क्षेत्रवासी माता जी के दर्शन को प्राप्त करते हैं
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment