कचरे को एकत्र कर सफाई किया एवं स्वच्छता की शपथ दिलायी: अभिनव सिन्हा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कचरे को एकत्र कर सफाई किया एवं स्वच्छता की शपथ दिलायी: अभिनव सिन्हा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: जिला गंगा समिति द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी जयंती के 154वी जयंती से एक दिन पूर्व "कचरा मुक्त घाट कचरा मुक्त भारत" के थीम के साथ चीतनाथ घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की गई। स्वच्छ स्वच्छता अभियान में मोक्षदायिनी मां गंगा फाउनडेशन डी ए वी पब्लिक स्कूल एवं अन्य संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा। स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता अभिनव सिन्हा ने सर्वप्रथम राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा घाट एवं आस पास फैले कचरे को एकत्रित कर साफ सफाई किया एवं स्वच्छता अभियान में शामिल बच्चों को नमामि गंगे द्वारा प्रकाशित चाचा चौधरी की पत्रिका वितरित कर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर  सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन के साथ साथ स्वच्छ जीवन जीने के लिए भी प्रेरित किया जाए इसलिए भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में समस्त देशवासियों से यह अपील किया कि एक अक्टूबर को एक घंटा अवश्य स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान करें तभी हमारा भारत स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत बनेगा।
पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद विनोद अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सबसे पहले भारत को स्वच्छ भारत बनाने का सपना देखा था। उनके इस सपने को साकार करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में स्वछता आंदोलन के रूप में चलाया है। जिसमें देश का बच्चा बच्चा स्वच्छता अभियान में शामिल होकर भारत को स्वच्छ भारत बनाने में अपना योगदान दे रहा है। भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया। सभी के प्रति आभार जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रकट किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शंकर पांडेय जगदीश वर्मा अभय गुप्ता गर्वजीत सिंह शनि चौरसिया त्रिलोकी गुप्ता अतुल सिंह आदित्य आर्य शिवम त्रिपाठी हर्षजीत सिंह भानु केशरी हरिशंकर सभासद उषा जायसवाल लक्ष्मीकांत मिश्रा हिमालय जायसवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे |
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment