नशामुक्त हॉफ मैराथन(पुरुष) का होगा आयोजन।
सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:नशामुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत और आत्म निर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से स्व० आकाश किशोर उर्फ जैबी की तीसरी पुण्य तिथि पर आगामी 19 अक्टूबर को बाइस किलोमीटर की नशामुक्त हॉफ मैराथन(पुरुष) का आयोजन किया जाएगा। इस नशा मुक्ति हाफ मैराथन में छः हजार नौ सौ अठहत्तर युवा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत इस मैराथन में भाग लेंगे। इस नशामुक्त हाफ मैराथन का आयोजन 'नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के तहत केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा किया जा रहा है।
सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:नशामुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत और आत्म निर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से स्व० आकाश किशोर उर्फ जैबी की तीसरी पुण्य तिथि पर आगामी 19 अक्टूबर को बाइस किलोमीटर की नशामुक्त हॉफ मैराथन(पुरुष) का आयोजन किया जाएगा। इस नशा मुक्ति हाफ मैराथन में छः हजार नौ सौ अठहत्तर युवा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत इस मैराथन में भाग लेंगे। इस नशामुक्त हाफ मैराथन का आयोजन 'नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के तहत केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा किया जा रहा है।
नशामुक्त हाफ मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः तीन लाख, दो लाख और एक लाख की सम्मानित राशि, ट्रॉफी, मेडल, टी-शर्ट के साथ सम्मान पत्र दिया जाएगा। इसके बाद क्रमशः अन्य दौड़ पूरी करने वाले दस प्रतिभागियों को इक्किस हजार रूपए, मेडल, टी-शर्ट और सम्मान पत्र, उसके बाद क्रमशः अन्य दस प्रतिभागियों को ग्यारह हजार रूपए मेडल, टी-शर्ट और सम्मान पत्र और इसके बाद भी अन्य दस प्रतिभागियों को इक्यावन हजार रुपए,मेडल, टी-शर्ट के साथ सम्मान पत्र दिया जाएगा।
नशामुक्त हॉफ मैराथन में छः हजार नौ सौ अठहत्तर युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है जो इसमें प्रतिभाग करेंगे।
नशामुक्त हॉफ मैराथन में छः हजार नौ सौ अठहत्तर युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है जो इसमें प्रतिभाग करेंगे।
No comments:
Post a Comment