भारतीय सेना के आइटीबीपी में हुआ चयन परिवार में खुशी का माहौल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भारतीय सेना के आइटीबीपी में हुआ चयन परिवार में खुशी का माहौल

#DRS NEWS 24Live
  

नबीनगर:रिपोर्ट सरोज सिंह:बिहार भोलू ने सफलता के लिए माता-पिता एवं नीरज कॉम्पिटेटिव क्लासेस के सभी गुरुजनों को श्रेय दिया भारतीय सेना के आइटीबीपी में हुआ चयन परिवार में खुशी का माहौल देश की सीमा सुरक्षा और रक्षा के लिए भोलू ने नीरज कॉम्पिटेटिव क्लासेस में नियमित रूप से तैयारी की थी मूल रूप से खरौंदा नवीनगर बिहार के निवासी हैं आइटीबीपी के पद चयन के लिए जॉइनिंग लेटर मिलते ही उनके परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूम उठे ।कॉम्पिटेटिव क्लासेस में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं सभी शिक्षकों को दी संस्थान के सारे शिक्षकों ने भोलू को सम्मानित कर व मिठाई खिलाकर देश सेवा के लिए विदा किया संस्थान के डायरेक्टर नीरज ने बताया कि भोलू प्रारंभ से ही मेहनती छात्र रहा है उनकी सफलता ने कोचिंग संस्थान के सारे शिक्षकों को गौरवान्वित किया है बताया कि हमारे कोचिंग से हर क्षेत्र में बच्चे रिजल्ट देतेआ रहे हैं अरुणंजय ने अपनी उद्बोधन शैली से सभी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उत्साहित किया । इस मौके पर कोचिंग के शिक्षक अरुंजय बीके सिंह रवि रंजन कुमार व रवि कुमार उपस्थित रहे तथा ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बच्चों को हमेशा गाइड व प्रोत्साहित करते रहें जिसके परिणाम स्वरूप बच्चे हमेशा बेहतर रिजल्ट देते आ रहे हैं डायरेक्ट ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित की ।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment