सीतापुर:रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जनपद में यू पी पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर पावर हाउस हरगांव में विद्युत कर्मचारियों ने सोमवार को कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत 132के वी विद्युत वितरण उपकेन्द्र हरगांव में संविदा कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के आवाह्न पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव उर्फ पियूष के नेतृत्व में हरगांव पावर हाउस के समस्त संविदा कर्मचारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पावर हाउस हरगांव के प्रांगण में हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन प्रदेश संगठन के आवाह्न पर सोमवार से अनिश्चित काल तक अनवरत चलेगा।
इस अवसर पर एसएसओ उमेश कुमार,अतुल कुमार एसएसओ,लाइन मैन रमेश कुमार,सोनकर,अनिल कुमार, राजकुमार,अश्वनी कुमार सहित समस्त स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
इस अवसर पर एसएसओ उमेश कुमार,अतुल कुमार एसएसओ,लाइन मैन रमेश कुमार,सोनकर,अनिल कुमार, राजकुमार,अश्वनी कुमार सहित समस्त स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
No comments:
Post a Comment