प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:संगम नगरी मे मंगलवार को अपना दल कमेरावादी के तत्वावधान में प्रदेशव्यापी आन्दोलन के तहत जिला प्रयागराज के धरना स्थल पत्थर गिरजाघर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया । जिले के समस्त विधन सभाओं से जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के हत्या की सी बी आई जांच करने की मांग की गई । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद मौर्या ने कहा कि अपना दल की स्थापना राजसत्ता पर कब्जा कर संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए किया गया था। जब अपना दल अपने राजनैतिक अभियान को तेजी से आगे बढा रहा था, तभी वर्ष 1999 में तत्कालीन भाजपा सरकार के शह पर संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के उपर इलाहाबाद के पीडी टंडन पार्क में एक जनसभा के दौरान प्राणघातक हमला कराया गया । इस दौरान डॉ पटेल के साथ कई कार्यकर्ताओं ने जेल यात्रा किया था। जबकि कमेरा समाज के लिए लम्बे समय तक संघर्ष करते हुए 17 अक्टूबर 2009 को साजिश के तहत डॉ सोनेलाल पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या करा दी गई । वक्ताओं में कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पटेल एडवोकेट तथा प्रदेश सचिव ने कहा कि डॉ सोनेलाल पटेल के नाम पर राजनीति कर सत्ता की मलाई काट रहा डॉ पटेल के परिवार का एक हिस्सा दस वर्षों में एक बार भी संदिग्ध परिस्थितियों में मे हुई हत्या की जांच के लिए एक पत्र तक भी भारत सरकार को नहीं लिखा और अपने को डॉ पटेल का उत्तराधिकारी बताता है, इसलिए डॉ पटेल की मौत की जांच आवस्यक है । धरना प्रदर्शन में मौजूद अन्य वक्ताओं ने दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की हत्या की सी बी आई जांच कराने और राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की सुरक्षा की दृष्टि से जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग उठाई । जबकि जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से उक्त ज्ञापन को महामहिम राज्यपाल को सौंपा गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जमुनपार एडवोकेट रमेश चन्द्र पटेल ने कि और संचालन जिला महा सचिव नन्दलाल पटेल ने किया । प्रदेश सचिव उमेश पटेल, मंडल अध्यक्ष मानिकचन्द्र, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल, इ0 अनिल पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, अभय पटेल, रामबाबू पटेल, रामसागर पटेल, अरविंद पटेल, देवचन्द्र पटेल, सी एल पटेल, राजेश कोटार्य, देशराज पटेल, शरद पटेल जसवंत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment