प्रेमी के घर मृत शिशु का शव रखकर हंगामा प्रेमी को बुलाने की मांग पर अडी युवती - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रेमी के घर मृत शिशु का शव रखकर हंगामा प्रेमी को बुलाने की मांग पर अडी युवती

#DRS NEWS 24Live
  

फतेहपुर :रिपोर्ट:सुरजीत कुशवाहा:जिले में प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती युवती ने मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद बच्चे का शव लेकर युवती पड़ोसी प्रेमी के घर दोपहर को पहुंची। शादी की मांग को लेकर प्रेमी के दरवाजे पर बैठी रही।पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने युवक से संपर्क कर उसे थाने बुलाया है। मामला गाजीपुर थानांर्गत शाह चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। करीब दो साल से 20 वर्षीय युवती का पड़ोसी सजातीय युवक से प्रेम प्रसंग है। परिजनों ने युवती को रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां युवती ने मृत बच्चा जना। इसके बाद युवती प्रेमी के घर पहुंची।
युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक संबंध बनाता रहा है। गर्भवती होने पर सूरत कमाने के बहाने से चला गया। वह फोन पर बातचीत करता था और लौटने पर शादी करने का वादा किया। प्रेमी के आने के इंतजार में किसी तरह गर्भावस्था में गुजर-बसर किया। युवती ने प्रेमी के आने के बाद ही घर से हटने की बात कही।
युवती सिर्फ प्रेमी को बुलाने पर अड़ी है
युवती के हंगामे पर भीड़ इकट्ठा हो गई। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि युवती से कई बार पुलिस कार्रवाई के लिए तहरीर दे चुकी है। मृत नवजात का पोस्टमार्टम कराने के लिए भी कहा गया है। युवती सिर्फ प्रेमी को बुलाने पर अड़ी है। युवक से संपर्क किया गया है। वह घर लौट रहा है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment