गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:बेहद अफसोस के साथ आपको इत्तिला दी जाती है कि 25 अक्टूबर 2023 को जनाब आदिल अख्तर सचिव अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माता सनिजा फातिमा उम्र 80 वर्ष का इंतकाल हो गया है। जो कैथवलिया गाजीपुर की रहने वाली तथा कांग्रेस के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सफुल्लाह रहमती साहब का भी इंतकाल हो गया है, इनकी उम्र 75 साल थी। मुहल्ला सराय खाम गाजीपुर के रहने वाले हैं। मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हे प्रभु जनाब सफरूल्लाह रहमती को तथा वालिदा सनिजा फातिमा की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं यूनिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सरफराज हुसैन आदिल अख्तर एवं रहमती साहब के परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। पूरी कांग्रेस पार्टी इस दुखद समय में आपके परिवार के साथ खड़ी हैं। इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन सुनील राम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गाज़ीपुर
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment