जौनपुर :रिपोर्ट आनन्द कुमार:थाना चंदवक अंतर्गत मेंन बजरंगनगर चौकी के समीप के चौकी प्रभारी राम विशाल सिंह द्वारा मिशन शक्ति फेज-4 शक्ति दीदी अभियान के तहत बरामनपुर नये पुलिस चौकी के पास में चौपाल का आयोजन किया गया तथा महिलाओं बच्चों को मिशन शक्ति जागरूकता बाल श्रम उन्मूलन आदि की रोकथाम व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
मिशन शक्ति फेज-4 शक्ति दीदी अभियान के तहत में चन्दवक थाना प्रभारी महेश सिंह ने सभी महिलाओं/बच्चियों से कुशल क्षेम जाना तत्पश्चात शासन द्वारा चलाये जा रहे है मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत बताया गया । सभी को उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं/बच्चियों के लिये चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं साथ ही साथ महिला सम्बन्धी अपराधों के रोकथाम व त्वरित सहायता के लिये विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112,1930,1090,108,1076,1098 आदि के बारे में जागरूक किया गयाl
शक्ति दीदी द्वारा 06 से 08 वर्ष के बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताते देते हुए बाल यौन हिंसा व बाल यौन शोषण के बारे में जानकारी दी गयी
साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098, साइबर अपराध -1930 के साथ साथ यातायात नियमों आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। स्कूलों और कालेजों में पोस्टर बैनर लगाकर छात्राओं को जागरुक किया गया पिंक कार्ड भी वितरित किये तथा यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है,फोन करने वाली महिलाओं/ बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।
इस अवसर पर साइबर वोलेटियर रमेश कुमार, उपनिरीक्षक मोहम्मद आलम,विनोद कुमार चतुर्वेदी, मोहम्मद आलम, हेड कास्टेबल महेंद्र यादव महिला आरक्षी अंतिमा शर्मा नीलम साहनी, मुर्खा गांव के प्रधान विनय सिंह व लेवरुआ गांव के प्रधान पति सोनू यादव ,संतोष कुमार,समाजसेवी सूरज सिंह व बालकाएं व महिलाएं सहित कई गांव के लोग रहे उपस्थित,
drs न्यूज़ नेटवर्क।
शक्ति दीदी द्वारा 06 से 08 वर्ष के बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताते देते हुए बाल यौन हिंसा व बाल यौन शोषण के बारे में जानकारी दी गयी
साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098, साइबर अपराध -1930 के साथ साथ यातायात नियमों आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। स्कूलों और कालेजों में पोस्टर बैनर लगाकर छात्राओं को जागरुक किया गया पिंक कार्ड भी वितरित किये तथा यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है,फोन करने वाली महिलाओं/ बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।
इस अवसर पर साइबर वोलेटियर रमेश कुमार, उपनिरीक्षक मोहम्मद आलम,विनोद कुमार चतुर्वेदी, मोहम्मद आलम, हेड कास्टेबल महेंद्र यादव महिला आरक्षी अंतिमा शर्मा नीलम साहनी, मुर्खा गांव के प्रधान विनय सिंह व लेवरुआ गांव के प्रधान पति सोनू यादव ,संतोष कुमार,समाजसेवी सूरज सिंह व बालकाएं व महिलाएं सहित कई गांव के लोग रहे उपस्थित,
drs न्यूज़ नेटवर्क।
No comments:
Post a Comment