प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा। यमुनापार घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहनियां रीवां रोड बाईपास के बगल सोमवार को बड़े ही धूमधाम से प्रयागराज के दूसरे पिंक पुलिस बूथ की स्थापना उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी ने किया था। सरकार ने महिलाओं, छात्राओं की सुलभ सहायता एवं सुरक्षा के लिए पिंक पुलिस बूथ की स्थापना किया है। सोमवार को भारी लाव लश्कर के साथ पुलिस बल ने सैकड़ों महिलाओं को इकट्ठा करके भव्य तरीके से महिला पिंक पुलिस बूथ की स्थापना की। तीसरे दिन बूथ में ताला लटक रहा है दरवाजे पर आवारा पशुओं का जमावड़ा दिख रहा है। बाजार वासियों ने चुसकियां लेते हुए कहा की दरवाजे पर ऐसा पहरा पुलिस वालों ने बैठाया है कि किसी महिला की हिम्मत नहीं जो पुलिस बूथ तक जा सके। पुलिस बूथ पूरी तरह लावारिश दिखाई दे रहा है। खुद पुलिस बूथ की सुरक्षा में ऐसी फोर्स तैनात है जहां महिलाओं का जाना सुरक्षित कतई नहीं लगता। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सरकार की योजना तो प्रशासन का झुनझुना है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment