बहराइच।रिपोर्ट फिरदौस आलम: भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की टीम ने संयुक्त गश्त के दौरान एक तस्कर को 82 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। उसके विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गश्त के दौरान सीमा पर पिलर संख्या 650/4 के पास एक व्यक्ति को नेपाल जाते समय रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 82 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इस पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के जवानों ने तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि अभियुक्त की पहचान मैहरुद्दीन पुत्र जिलानी निवासी चांदपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच के रूप में हुई है। उसके पास बरामद 82 ग्राम स्मैक को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 42 लाख रूपये है। टीम में उप निरीक्षक शिवम कुमार त्रिपाठी, शिवम कुमार कनौजिया, अभिषेकधर द्विवेदी, एसएसबी के गारुराम, एएसआई देवनाथ मिश्रा, मगलेश्वर ओरान, श्रीकान्त सिंह शामिल रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच
No comments:
Post a Comment