सरायमीर मेला पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में हुआ संपन्न - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सरायमीर मेला पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में हुआ संपन्न

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज पण्डित:सरायमीर  कस्बे में दशहरा मेले का आयोजन शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में मिष्ठान , केला, खिलौना आदि दुकानें सड़क किनारे लगी दिखाई पड़ी। मेले को देखने के लिए दो बजे दिन से ही ग्रामीण क्षेत्रों से पुरुष महिला व बच्चे अपने परिवार के साथ मेला में आना शुरू हो गए। कस्बा में कई स्थानों पर बने दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए थे। वहां पर पहुंचकर श्रद्धालु जन जगत जननी मां दुर्गा का दर्शन-पूजन किए। पूजा पांडालों में दुर्गा मां का दर्शन कर पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ जमा रही। चार बजे शाम को ठाकुर द्वारा राम लक्ष्मण व सीता का रथ निकल कर चौक, महाजनी टोला होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा। राम रावण युद्ध, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध का मंचन किया गया।सुर्य अस्त होते रावण दहन किया गया। रावण दहन होते ही पुरा कस्बा श्री राम की जय जयकार से गूंज उठा। मेला में आने वालों कि भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुद्दीर्ण रहें इसलिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दि। बाज़ार में जाम ना लगे एवम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बड़े वाहनों का मार्ग डायवर्ट करते हुए आजमगढ़ से आने वाले वाहनों को नन्दांव मोड़ पर रोक कर कर शेरवां नहर से और फूलपुर से आने वाले वाहनों को खरेवां मोड़ पर रोक कर बस्ती नहर की ओर से भेजा गया।कस्बा में जगह-जगह पंडालों पर महिला पुलिस व पैदल गस्त करते पुलिस फोर्स तैनात रही।  सरायमीर थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय के साथ साथ थाना के सभी उपनिरीक्षक मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भ्रमण करते रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ़ पप्पू पेजर सभासदों के साथ कर्मचारियों को लेकर मेला के व्यवस्था में लगे रहे। रामलीला समिति के अध्यक्ष ने समिति की ओर क्षेत्रवासियों व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment