रेलवे क्रासिंग के पास मिली अधेड़ की लाश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

रेलवे क्रासिंग के पास मिली अधेड़ की लाश

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर।रिपोर्ट महेन्द्र प्रताप सिंह:जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक   अधेड़ का शव मिलने से सनसनी मच गयी। काफी प्रयास के बाद लाश की शिनाख्त हो पाई। बताते है कि  उक्त अधेड़ रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बगीचे में गया था। वहां पर एक स्थान पर काफी बदबू आ रही थी। वह वहां गया तो एक सड़ी गली स्थिति में लाश पड़ी थी। वह भाग कर बाहर आया और लोगों को बताया।  
       सभासद ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर थानाप्रभारी के के चैबे , इन्स्पेक्टर हरिनारायण पटेल, एस आई धनुषधारी पांडेय, विपुल राय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। वहां पर शव को किसी तरह से पोस्टमार्टम के लिए सील करवाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के पास जिला चिकित्सालय की पर्ची मिली। उसके अनुसार मृतक इदु पठान पुत्र सूबेदार निवासी काजी अहमदपुर कस्बा जफराबाद है। पुत्र समीर खान ने बताया कि कुछ दिन पहले इदु पठान ट्रेन से गिर गया था।जिससे उसके हाथ मे गम्भीर चोट आयी थी।जिला चिकित्सालय में 10 अक्टूबर को सदर अस्पताल ने उसे दोबारा ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया था।      
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment