नहर के पास मिली अज्ञात शव को सिनाकत पुलिस ने किया गिरफतार भेजा जेल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नहर के पास मिली अज्ञात शव को सिनाकत पुलिस ने किया गिरफतार भेजा जेल

#DRS NEWS 24Live
दीदारगंज आजमगढ़ आमगांव नहर के पास मृतक मनोज राजभर की मिली शव दीदारगंज पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी मौलाना पुर
(उसराहटा ) कोतवाली शाहगंज जिला जौनपुर मृतक मनोज राजभर पुत्र फिरतू उम्र35वर्ष के हत्या के मामले में शामिल तीन आरोपियों को दीदारगंज पुलिस बड़ा खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है
मृतक मनोज के पत्नी ललिता देवी देवी ने अपने ही भांजे के साथ रचि कुटरचित साजिश करके करवाई हत्या
यसपी अनुराग आर्य के द्बारा थाना प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज
नदीम अहमद फरीदी उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह सुमित कुमार यादव और हेड कांस्टेबल संजय सिंह सर्विलांस से आजमगढ़ नंदकुमार तिवारी स्वाद प्रभारी आजमगढ़
की मदद से दीदारगंज पुलिस द्वारा किए गए हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने में मदद मिली
गिरफ्तार किए गए प्रिंस प्रताप  उर्फ़ लकी राजभर पुत्र संतोष राजभर ग्राम जेठहरी जाना दीदारगंज, शिवम राजभर पुत्र रमाकांत राजभर ग्राम जेठहरी (कुटिया)
मृतक मनोज राजभर की पत्नी ललिता देवी उसराहता (मौलाना पुर) थाना शाहगंज जिला जौनपुर
दीदारगंज पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के साथ दो आला कत्ल चाकू तथा दो मोबाइल बरामद किया गया
मृतक मनोज की पत्नी ने अपने भांजे शिवम के साथ कुटरचित खड्यंत्र रचते हुए हुई हत्या के मामले में प्रिंस  प्रताप उर्फ लकी
शामिल हो गया और हत्या कर के आमगांव नहर के पास मृतक मनोज कुमार की शव को फेंक दिया गया
वही मृतक पत्नी ललिता देवी का कहना है कि हमारे पति मनोज आए दिन दारू पी करके शाम को घर लौटते व परिवार मे मारपीट करते रहे
मारपीट के चलते मृतक मनोज की पत्नी ललिता देवी संग दो आरोपी प्रिंस प्रताप उर्फ लकी, शिवम राजभर ने चाकू घूम कर निर्मम हत्या कर दी
मृतक मनोज के बड़े भाई विनोद राजभर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर दीदारगंज पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी ललिता देवी प्रिंस प्रताप और शिवम को आज मंगलवार को जेल भेज दिया

No comments:

Post a Comment