नेहा मिश्रा ने कहा हक व सुरक्षा के प्रति महिलाओं को सचेत रहने की जरूरत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नेहा मिश्रा ने कहा हक व सुरक्षा के प्रति महिलाओं को सचेत रहने की जरूरत

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर केराकत । तहसील कार्यालय के सभागार मे महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान व नारी स्वाभलंभन विषयक संगोठी को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थी। महिलाओं को विषम परिस्थिति में धैर्य व साहस नहीं खोना चाहिए
प्रोवेश न अधिकारी विजय कुमार पांडे ने कहां पांडे ने कहा महिलाओं पर होने वाली लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 आंतरिक पारिवारिक समिति का गठन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री कल्याण सु मंगल योजना व पति के निधन पर निराश्रित योजना महिला निराश्रित योजना आदि विषय पर प्रकाश डालते हुए।  अमलीजामा पहनाने पर बोल दिया। शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर1090,181,112,1098,1076,102 एवं1930 के उपयोग व सहयोग लेने के लिए भी चर्चा किया। तहसीलदार मूसा राम ने भी महिलाओं के साथ होने वाली समस्याओं और निराकरण पर अपने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर महिला लेखपाल व महिला कांस्टेबल मौजूद रही

No comments:

Post a Comment