प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जमुनापार एक तरफ जहां पुलिस के द्वारा मिशन शक्ति दीदी के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कौंधियारा थाने के शराबी दरोगा के आतंक से महिलाएं व बेटियां ही हैं परेशान।
रात में शराब के नशे में घर में घुसकर शराबी दरोगा के द्वारा महिलाओं के साथ की गाली गलौज की जाती है।पीड़ित महिला व उनके बच्चों के द्वारा बताई गई यह बात। पीड़ित महिला के द्वारा बताया गया कि कौधियारा थाने के दरोगा गिरीश चंद्र मौर्य अपने कुछ सिपाहियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर रात में उनके घर के दरवाजे पर पहुंचकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए दरवाजा तोड़ने लगे और जब उनके द्वारा पूछा गया कि वह लोग कौन हैं तो उन लोगों ने पहले बताया कि वह पेट्रोल पंप से संतोष कुमार हैं और जब फिर महिला दरवाजा खोलने से मना किया तब उनके द्वारा कहा गया वह पुलिस है। लेकिन दरवाजा खुलते ही वह लोग घर में घुसकर महिला व उसकी बेटी व बच्चों के साथ गाली गलौज करते हुए मारने पीटने की धमकी दी देने लगे। रात में उक्त दरोगा के आतंक से महिला व महिला के बच्चे काफी डरे सहमे है।
वहीं अगर देखा जाए तो इसके पहले भी कौंधियारा थाने के दरोगा गिरीश चंद्र मौर्य के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर एक गांव में इसी तरह से वयोवृद्ध महिला के घर पर पहुंचकर उसका भी दरवाजा रात में तोड़ दिए थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
वहीं अगर देखा जाए तो इसके पहले भी कौंधियारा थाने के दरोगा गिरीश चंद्र मौर्य के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर एक गांव में इसी तरह से वयोवृद्ध महिला के घर पर पहुंचकर उसका भी दरवाजा रात में तोड़ दिए थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment