बंदरों की मौत मामले में फारेस्ट गार्ड निलंबित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बंदरों की मौत मामले में फारेस्ट गार्ड निलंबित

#DRS NEWS 24Live
बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:मोतीपुर रेंज में मृत मिले बंदरों के शव के मामले में डीएफओ ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएफओ ने फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित करते हुए वन दरोगा को जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है जबकि रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो बीट वाचर को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
इससे हड़कंप मच गया है।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में खपरा वन चौकी के निकट मृत बंदरों के शव की फोटो गुरुवार को वायरल हुआ था। अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद डीएफओ ने जांच के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मजिस्ट्रेट की जांच के निर्देश दिए। जांच के लिए एसडीएम, सीओ और डीएफओ पहुंचे।
डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि लापरवाही और ड्यूटी में वन नियम का पालन न करने के चलते फॉरेस्ट गार्ड ठाकुर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। वही दो बीट वाचर को सेवा से कार्य मुक्त कर दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि वन दरोगा गोपाल को जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई से अन्य वन कर्मियों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि गुरुवार को नानपारा लखीमपुर मार्ग पर खपरा वन चौकी के पास मृत बंदरों के शव मिले थे। जिस पर वन विभाग में हड़कंप मच गया था। डीएम ने भी मामले को गंभीरता से लेकर मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment