कहीं विदेशी युवती की हत्या कर तो नहीं फेंका था शव - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कहीं विदेशी युवती की हत्या कर तो नहीं फेंका था शव

#DRS NEWS 24Live
पयागपुर:रिपोर्ट फिरदौस आलम(बहराइच)। जिस युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेंका गया था वह नेपाल की निवासी लग रही है। युवती की जो पोशाक है उससे वह या तो नेपाल की रहने वाली है या फिर किसी दूसरे जिले की हो सकती है।
हालांकि पुलिस को अभी तक मृतका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
पयागपर थाना क्षेत्र में गिलौला-बलरामपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत मलावा के पास एक युवती का क्षत-विक्षत हालत में शव बृहस्पतिवार को बरामद हुआ था। पुलिस का कहना है कि युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है। मृतका की बाईं आंख के नीचे व गाल पर चोट और खरोच के निशान मिले थे। नाक और मुंह से खून निकल रहा था। गले पर हरे रंग की नायलाॅन की रस्सी से फंदा कसा हुआ पाया गया था। जिससे उसकी हत्या कर शव फेंकने की बात सामने आई है।
युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। युवती के पहनावे से शिक्षित और अच्छे घराने की लग रही थी। मृतका ने हरे रंग की टीशर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी। वहीं मृतका के दोनों हाथों में चूड़ियां व पैरों में बिछिया थीं। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि या तो वह शादीशुदा थी या फिर प्रेम प्रसंग के चलते उसके साथ घटना घटित हुई है। इसी हुलिया के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा युवती के नेपाली होने की चर्चा भी तेज है। वहीं कोई इसे दूसरे जिले से जुड़ा मामला बता रहा है। हालांकि यह बातें पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेंगी।दूसरे जिले की पुलिस की ली जा रही मदद
पयागपुर थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि युवती की पहचान के लिए उसके शव को 48 घंटे तक मॉर्च्यूरी में रखा गया जाएगा और मृतका की फोटो छपवाकर देवीपाटन मंडल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराए जाएंगे। समाचार पत्रों में फोटो का प्रकाशन करवाकर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूरदर्शन व अन्य माध्यमों से भी फोटो का प्रकाशन किया जाएगा। फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
शिनाख्त की कर रहे कोशिश
इस मामले में पुलिस पड़ोस के जिलों में पुलिस टीम भेजकर मृतका की शिनाख्त करवाने का प्रयास कर रही है। शीघ्र ही कुछ नतीजे मिल सकते हैं। पुलिस टीम सक्रिय है। जल्द ही हम पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment