गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवम अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जमानियाँ के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 25.10.2023 को स्वाट सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर टीबी रोड स्थित मगरखाई मोड से समय करीब 02.45 बजे 02 नफर अभियुक्त को 01 अदद तमंचा .315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस.315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो सुपर स्पलेंडर कुटरचित रजि0नं0 BR24AH8138 जिसका इंजन नंम्बर JA05ECF9602012 है के साथ पुलिस टीम प्र0नि0 पवन कुमार उपाध्याय मय टीम थाना गहमर स्वाट सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 रामाश्रय राय मय टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अवगत कराना है कि ग्राम भतौरा में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया गया । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 20.10.2023 को थाना गहमर पर मु0अ0सं0 0223/2023 धारा 302 394 भादवि पंजीकृत किया गया था उपरोक्त मुकदमें में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के बयान व बरामदगी के आधार पर धारा 411/414/34/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या के विरुद्ध विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।पूछताछ का विवरण दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 19.10.2023 को हम दोनो व हमारे तीसरे दोस्त सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या सिंह इसी बरामद मोटरसाईकिल से देशी शराब की दुकान भतौरा पहुँचे थे जहाँ शराब लेने के बहाने सेल्समैन से दरवाजा खुलवाया और सेल्समैन से कहा कि जितना रुपया हो, हमे दे दो । जिसका वह विरोध करने लगा तो हम लोगों के द्वारा तमंचे से सेल्समैन को गोली मार दिया गया व कैश बाक्स से 72680 रुपये लेकर व सेल्समैन के मोबाईल को भी लेकर फरार हो गये थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment