गड्ढा मुक्त सड़कों का हाल:किसी की मृत्यु होती है तो जिम्मेदार कौन
जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव: सुइथा कला क्षेत्र के डीह अशरफाबाद के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बड़ा गड्ढा होने के कारण बाइक साइकिल एवं अन्य गाड़ियां आने-जाने में काफी कठिनाइया होती हैं इस गड्ढे में कई बाइक सवार गिर कर घायल भी हो चुके हैं लेकिन इसका जिम्मेदार कोई नहीं हो रहा है आस पास के लोगों के द्वारा यहां पर लाल झंडी लगा दिया गया है जिससे आने-जाने वालों को खतरा न पैदा हो लेकिन इस गड्ढे को बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं लखनऊ बलिया राजमार्ग पर शाहगंज से सूरापुर तक कई जगह गड्ढे हैं लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है जहां एक तरफ सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त की वादा करती है वहीं दूसरे तरफ रोड पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई पड़ते हैं अब देखना यह है कि लखनऊ बलिया राजमार्ग के अधिकारी कब तक इस गड्ढे को सही करते हैं
जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव: सुइथा कला क्षेत्र के डीह अशरफाबाद के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बड़ा गड्ढा होने के कारण बाइक साइकिल एवं अन्य गाड़ियां आने-जाने में काफी कठिनाइया होती हैं इस गड्ढे में कई बाइक सवार गिर कर घायल भी हो चुके हैं लेकिन इसका जिम्मेदार कोई नहीं हो रहा है आस पास के लोगों के द्वारा यहां पर लाल झंडी लगा दिया गया है जिससे आने-जाने वालों को खतरा न पैदा हो लेकिन इस गड्ढे को बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं लखनऊ बलिया राजमार्ग पर शाहगंज से सूरापुर तक कई जगह गड्ढे हैं लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है जहां एक तरफ सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त की वादा करती है वहीं दूसरे तरफ रोड पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई पड़ते हैं अब देखना यह है कि लखनऊ बलिया राजमार्ग के अधिकारी कब तक इस गड्ढे को सही करते हैं
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment