गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: नवरात्रि के नवमी के दिन पूरे शहर की सड़कों पर भारी भरकम भीड़ थी वहीं इसी के बीच सोमवार की रात कपड़ों और साड़ी की एक बहू प्रतिष्ठित दुकान में भीषण आग लग गई। इससे दुकान में रखा पुरा कीमती सामान जलकर राख हो गया। बता दे कि शहर की प्रतिष्ठित शुभ ट्रैवल के मालिक अनुज श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय गोपाल लाल श्रीवास्तव निवासी न्यू आम घाट कॉलोनी गाज़ीपुर के मूलरूप से निवासी है इनकी पत्नी के नाम से ही एक दुकान प्रकाश टॉकीज कटपीस गली के ठीक सामने मातृ सिटी वेयर की दुकान थी। इस दुकान की प्रोपराइटर अनुज श्रीवास्तव की पत्नी रानी श्रीवास्तव की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 10.15 बजे सार्ट सर्किट की वजह से उनकी दुकान में भीषण आग लग गई आग की लपेट इतनी भयंकर थी की देखते ही अगल बगल के दो से तीन दुकान व मकान को अपनी जद में लेने लगी। आग लगते ही आस पास के लोग मौके पर जुट गये और आग पर काबू पाने के लिए घंटो मशक्कत करने लगे। स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गयी तो दमखल के साथ अग्निशमन दस्ता भी वहां पहुंच गया वही साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों के सहयोग से किसी तरह दो घंटे लगातार मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु आग लगने के कारण लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का माल तब तक जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वही मौके पर पहुंचे प्रोपराइटर दुकान की हालत देख बदहवास हो गये। अग्निकांड की सूचना मिलते ही तमाम व्यापारी नेता एवं व्यापारी भी मौके पर पहुंच गये। वही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। वही इस घटना के बाबत जब व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अबू फखर से पूछा गया तो उन्होंने भी इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए यह बताया कि हमारे इस व्यापारी भाई का लगभग डेढ़ करोड़ का माल आग लगने के कारण जलकर राख हो गया है। वही इस घटना के बाबत जब कट्पीस गली के कपड़े के व्यवसाई पप्पू पंडित से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मातृ सिटी वेयर एक बहुत ही प्रतिष्ठित दुकान थी जहां शादी विवाह के संपूर्ण परिधान उपलब्ध थे जैसे की साड़ी सूट सूट के कपड़े कोट पेंट शेरवानी गर्म कपड़े एवं बच्चों तक के कपड़े भारी मात्रा में उपलब्ध थे। उन्होंने भी मीडिया को यह बताया कि दुकान के मालिक को लगभग एक से डेढ़ करोड़ का भारी नुकसान हुआ है। वही इस बाबत जब व्यापार मंडल महामंत्री प्रकाश केशरी से बात की गई तो उन्होंने बतलाया कि निश्चित तौर पर तो नहीं फिर भी हमारे व्यापारी बंधु का लगभग एक करोड़ से ऊपर का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस नुकसान की भरपाई तो हम लोग नहीं कर सकते परंतु इस संकट के समय हम सभी व्यापारी बंधु उनके साथ हैं और रही जहां तक नुकसान की बात तो उसका सही मूल्यांकन चेतन में आने के बाद वही बता सकते हैं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment