ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 नवंबर को होगा
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जनपद में औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से उद्योग निदेशालय उ०प्र० कानपुर के तत्वाधान में नवयुक्त अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सब ट्राइबल प्लान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु द्वितीय बैच के अभ्यर्थियों में कुशलता तकनीकी बढ़ाने हेतु 4 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर के माध्यम से वेबसाइट पर ट्रेड इलेक्ट्रिशियन एवं टेलरिंग हेतु आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 21.11.2023 को पूर्वाहन 10.30 बजे सम्पन्न किया जायेगा। उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने जनपद के समस्त अभ्यर्थी को सूचित किया है कि उक्त तिथि एवं समय से अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में उपस्थित होने का कष्ट करें।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment