भारत सरकार द्वारा स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा 23 का आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भारत सरकार द्वारा स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा 23 का आयोजन

#DRS NEWS 24Live
भारत सरकार द्वारा औरंगाबाद जिले के अंतर्गत प्रखंड नबीनगर में यू डाइस के माध्यम से रेंडमली चयनित  राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे का आयोजन प्रधानाचार्य डॉक्टर सैफुल्लाह व सतीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया ।  इस परीक्षा का आयोजन कोड व विद्यालय अवस्थित पिन कोड रैंडम पद्धति के अनुसार विद्यार्थियों का चयन किया गया । एस इ ए एस परीक्षा 2023 का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रणाली के दक्षता सूचकांक के रूप में बच्चों की प्रगति और अधिगम क्षमता का मूल्यांकन करना है ताकि विभिन्न स्तरों पर सुधारात्मक कार्यों के लिए समुचित कदम उठाए जा सके इस परीक्षा में कक्षा 9 के छात्राओं की भाषा और गणित की परीक्षा ली गई छात्राओं के स्तर को मापने के लिए एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा सफलतापूर्वक संपादित की गई इस मौके पर जितेंद्र कुमार सिंह, प्रीति सागर ,सरोज कुमार, रामचंद्र चौधरी , बसंत कुमार ,संदीप कुमार सिंह व उर्मिला कुमारी उपस्तिथ रहीं । ।

No comments:

Post a Comment