धनतेरस पर जमकर बरसा धन, 75 करोड़ का कारोबार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

धनतेरस पर जमकर बरसा धन, 75 करोड़ का कारोबार

#DRS NEWS 24Live
बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:खरीदारों से गुलजार हुआ बाजार, लोगों ने दिल खोलकर की खरीदारीज्वैलरी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर रही खासी भीड़ धनतेरस पर दोपहर बाद गुलजार हो गए।लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की। ज्वैलरी, मोबाइल, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत अन्य दुकानों पर देर रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर लगभग 75 करोड़ रुपये का होने की बात कही जा रही है।
दोपहर के दो बजते ही अचानक ग्राहकों से शहर का बाजार गुलजार रहा। शहर के पीपल तिराहा, घंटाघर, छावनी, डिगिहा तिराहा, अग्रसेन चौक, गुरुनानक चौक, पानी टंकी चौराहा सहित जिले के बाजारों में खासी रौनक रही। उधर भीड़ के चलते घंटाघर, पीपल तिराहा, कचहरी रोड, छावनी बाजार, अस्पताल चौराहा, हीरा सिंह मार्केट, छोटी बाजार में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बाजारों में देर रात तक खनकते रहे बर्तन
धनतेरस पर शहर समेत पयागपुर, विशेश्वरगंज, नवाबगंज, नानपारा, रुपईडीहा, रिसिया, महसी, मिहींपुरवा, कैसरगंज, जरवल के बाजार में देर रात तक बर्तन खनकते रहे। शहर के बर्तन वाली गली, चौक बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान जिले में बर्तनों का लगभग 10 करोड़ रुपये तक कारोबार हुआ।खूब पसंद आए चांदी के गणेश-लक्ष्मी
धनतेरस पर सराफा बाजार ने अपनी खूब चमक विखेरी। दोपहर बाद शुरू हुई खरीद देर रात तक जारी रही। इस दौरान लगभग 15 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। शहर के एक सराफा कारोबारी ने बताया कि तमाम लोगों ने एडवांस में बुक करा लिया था, जो धनतेरस को आये और सामान लेकर चले गए।
लगभग 35 करोड़ की बिक गई बाइक व स्कूटी धनतेरस के मौके पर बड़ी संख्या में लोग कार, ट्रैक्टर, स्कूटी व बाइक खरीदते हैं। शुक्रवार को जिले के एजेंसियों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई। पूरे जिले में लोगों ने लगभग 35 करोड़ रुपये से अधिक की बाइक, स्कूटी सहित विभिन्न वाहन खरीदने का अनुमान लगाया जा रहा है।वाशिंग मशीन, मोबाइल व टीवी भी खूब बिके
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment