77 विद्यालयों पर सम्पन्न हुआ सीस परीक्षा, 2310 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

77 विद्यालयों पर सम्पन्न हुआ सीस परीक्षा, 2310 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सिकरारा शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर शुक्रवार को स्टेट एजूकेशनल अचीवमेंट सर्वे हुआ। इसके तहत कक्षा तीन, कक्षा छह और कक्षा नौ के छात्रों की भाषा और गणित की परीक्षा हुई। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों की भाषा और गणित पर पकड़ का आंकलन होगा।परीक्षा की व्यवस्था व सुचिता निरीक्षण करने प्रयागराज मंडल के जेडी आर एन विश्वकर्मा प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पर पहुँचे। परीक्षा की सुचिता व्यवस्था व भौतिक परिवेश व गुणवत्तापरक शिक्षा देख कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह व शिक्षकों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कक्षा 5 के बच्चों से दशमलव के गुणा भाग व कक्षा 4 के बच्चों से राज्य की राजधानियों के नाम व अंग्रेजी व हिंदी की कविता पूछी जिसको सभी बच्चों ने बताया और सुनाया।छात्रों के स्तर को मापने के लिए स्टेट एजूकेशनल अचीवमेंट सर्वे का आयोजन सिकरारा के 77 विद्यालयों पर किया गया। इसके लिए यू-डाइस के माध्यम से विकास खंड के 266 विद्यालयों में से 77 स्कूलों का रैंडम चयन किया गया था। चयनित विद्यालयों में रैंडम चयन प्रक्रिया के आधार पर सभी नामांकित छात्रों में से 30 विद्यार्थियों का चयन करके उन्ही की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा की जिम्मेदारी डायट तथा बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपी गई थी। परीक्षा की पारदर्शिता व सुचिता  को बनाये रखने के लिए प्रत्येक विद्यालय में परिषदीय विद्यालयों से एक एक शिक्षकों का फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में तैनाती की गई थी। परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से हुई। कक्षा तीन के छात्रों के लिए 60 मिनट, कक्षा छह के छात्रों के लिए 75 मिनट और कक्ष नौ के छात्रों के लिए 90 मिनट तय किया गया था।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment