समाजसेवी ने माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

समाजसेवी ने माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

#DRS NEWS 24Live
समाजसेवी ने माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
चंदवक :रिपोर्ट आनन्द कुमार:जौनपुर। गाजीपुर से कटरा जाने वाली माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस को डोभी स्टेशन पर शुक्रवार को समाजसेवी अजीत सिंह व डोभी के जिलापंचायत विद्या देवी के पुत्र विजय प्रताप ने मिलकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग चार घंटे विलंब से गाजीपुर से डोभी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने मां का जयकारा लगाते हुए चालक व उसके सहायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके बाद यात्रियों को फल वितरित किया।
गाजीपुर से कटरा जाने वाली माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस का डोभी में ठहराव की मांग काफी दिनों से की जा रही थीं जिसके लिए जहां समाजसेवी अजीत सिंह के नेतृत्व में जहां अभियान चलाया गया वहीं सांसद वीपी सरोज के प्रयास से ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हुआ।ट्रेन सप्ताह के हर शुक्रवार को 9.35 पर डोभी पहुंचेगी और 9.37 पर छूटेंगी। ट्रेन के ठहराव से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
इस अवसर पर जिलापंचायत विद्या देवी पुत्र विजय प्रताप एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश राम,प्रधान अमरजीत यादव,पूर्व प्रधान  छोटेलाल चौबे,रामेश्वर सिंह, अरविंद पांडेय,योगेन्द्र सिंह, महेन्द्र प्रजापति, श्याम बहादुर सिंह, पप्पू यादव, वंशराज नाविक,मनीष सिंह,सुधीर सिंह, पतिराजी देवी,हनुमान यादव,बबलू यादव,जोगी सिंह, जयेश कुमार सहित अन्य लोग थे।
drs न्यूज़ नेटवर्क।

No comments:

Post a Comment