खण्ड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी की अध्यक्षता हुई समीक्षा बैठक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

खण्ड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी की अध्यक्षता हुई समीक्षा बैठक

#DRS NEWS 24Live
 


आजमगढ़।रिपोर्ट नीरज पण्डित:मुहम्मदपुर ब्लाक सभागार में एक आवश्यक बैठक खण्ड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गई। जिसमे ग्राम पंचायत में सौ प्रतिशत जॉब कार्ड वेरिफिकेशन,सभी आवास के लाभार्थियों को सौ प्रतिशत मजदूरी,मनरेगा की समय से मजदूरी पेमेंट, ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य, शोक पिट निर्माण, पशु शेड,पराली संकलन, छुट्टा पशुओं के संरक्षण आदि विषयों पर समीक्षा की गई।बैठक में खण्ड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने कहाकि ग्राम पंचायत में सभी सचिव कम से कम 10 पशु शेड बनवाये और उसमें पशुओं की सहभागिता करें, गांव एवं सड़को पर यदि कहीं दिखाई दे, तो उसकी सूचना दे और जन सहयोग से उसे पकड़वाने में सहयोग करें। ग्राम पंचायत में हरे चारा की बुआई कराएं, सभी ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान के सहयोग से धान की पराली गौशालाओं पर भेजवायें । जिन ग्राम पंचायत में मनरेगा से कोई कार्य कराने लायक नही है,तो वहाँ व्यक्तिगत कार्य कराएं। वर्ष 2024- 2025 में मनरेगा की कार्य योजना को अविलम्ब जमा करें।पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश बिन्द ने बताया कि नवम्बर से 31 दिसंबर 2023 उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर छुट्टा /निराश्रित गोवंश संरक्षित किया जा रहा है जिसमे ग्राम वासियो का सहयोग आपेक्षित है।बैठक में मुख्य रुप से एडीओ पंचायत श्रवण कुमार,डॉ राहुल मिश्रा ,पशुधन प्रसार अधिकारी हरिश्चंद्र प्रसाद,प्रमोद यादव,वेदप्रकाश , अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिल गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी राम चन्द्र राम, नागेन्द्र प्रसाद, जे पी यादव,राकेश यादव,प्रशांत कुमार यादव,मनीष यादव, आनन्द सरोज, शिक्षा राय, प्रीती सिंह, तकनीकी सहायक बृजभान शर्मा,राम आसरे नेहा राय,रिकू विश्वकर्मा, सचिन,सुजीत, आदि लोग उपस्थित थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment