बहराइच।रिपोर्ट फिरदौस आलम: जिले में डेंगू तथा वायरल बुखार का प्रकोप जारी है। बड़ों के साथ ही दो मासूम भी डेंगू पॉजिटिव पाये गए हैं।दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पीआईसीयू वार्ड बीमार बच्चों से फुल है। ओपीडी में हर रोज औसतन 300 बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
बड़ों के साथ ही बच्चों को डेंगू का डंक सताने लगा है। वहीं वायरल बुखार, झटके आना, डायरिया के भी मामले बढ़े हैं। आयुष मिश्रा (3 माह) तथा पलक (डेढ़ माह) कई दिनों से तेज बुखार की चपेट में थे। दोनों मासूमों का परिजनों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया, लेकिन हालत बिगड़ती गई। अंत में परिजनों ने बच्चों को मेडिकल कॉलेज स्थित पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया है। जहां दोनों बच्चों का इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.एसके त्रिपाठी का कहना है कि मौसम में परिवर्तन के कारण बच्चों में बीमारियां बढ़ी हैं। ओपीडी में इस समय लगभग 300 बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अभिभावक बच्चों का विशेष ख्याल रखें जिससे उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। बच्चों का हो रहा अच्छा इलाज
मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन दो से ढाई हजार लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पीआईसीयू तथा चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती बच्चों का बेहतर इलाज हो रहा है। यहां 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहते हैं। मरीजों को सभी दवाएं व जांच मुफ्त मुहैया कराई जा रही हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.एसके त्रिपाठी का कहना है कि मौसम में परिवर्तन के कारण बच्चों में बीमारियां बढ़ी हैं। ओपीडी में इस समय लगभग 300 बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अभिभावक बच्चों का विशेष ख्याल रखें जिससे उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। बच्चों का हो रहा अच्छा इलाज
मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन दो से ढाई हजार लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पीआईसीयू तथा चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती बच्चों का बेहतर इलाज हो रहा है। यहां 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहते हैं। मरीजों को सभी दवाएं व जांच मुफ्त मुहैया कराई जा रही हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच
No comments:
Post a Comment