गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: विधानसभा मुहम्मदाबाद के विकास खण्ड मुहम्मदाबाद तथा भांवरकोल के भाजपा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज वृहस्पतिवार को चार सत्रों मे चन्द्रा पैलेस में सम्पन्न हुआ। वर्ग प्रशिक्षण के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना जिन राजनैतिक मूल्यों को लेकर हुई पार्टी सदैव उस सिद्धांत विचार पर अडिग रहकर समाज के कमजोर वर्गों के सेवा व्रत का पालन किया है। तथा देश की एकता अखंडता के प्रति समय समय पर बलिदान देने से भी नहीं चुकी है। द्वितीय सत्र के वक्ता रामनरेश कुशवाहा ने सरकार की योजनाओं को पटल पर रखते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बिना भेद सबको संतुष्ट और संतृप्त करने वाली योजनाओं का क्रियान्वयन भारतीय जनता पार्टी कि सरकारों द्वारा राष्ट्र के सम्मान और समृद्धि के साथ अतुलनीय योगदान के साथ हुआ है। दोनों सत्रों का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
तृतीय सत्र की वक्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने सरोज कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारतीय जनता पार्टी ने लगातार ऐसा नेतृत्व देश को प्रदान किया जो सिर्फ भारत के लिए ही नही बल्कि विश्व के नेतृत्वकर्ता के रूप में ख्याति प्राप्त किया है। संचालन पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मनोज बिंद ने किया। चतुर्थ सत्र को जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने सम्बोधित किया। संचालन प्रवीण सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुनील सिंह आनन्द राय मुन्ना अवधेश राय प्रमोद राय रविन्द्र नाथ राय नितीश दुबे रामजी गिरी दिनेश वर्मा दीपु गुप्ता सतीश राय ओमप्रकाश गिरी शशांक राय सतीश राय प्यारे मोहन यादव आनन्द मोहन मिश्रआदि रहे। अध्यक्षता वीरेंद्र राय संचालन प्रवीण सिंह ने किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment