प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:थाना घूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत दीपावली के दूसरे दिन भीटा पहाड़ी पर लगने वाले यम द्वितीया मेले के दूसरे दिन बुधवार को भी भारी संख्या में क्षेत्रीय स्नानार्थियों के साथ दूर दराज के भी श्रद्धालु मेले में पहुंचे ।
यम द्वितीया के दूसरे दिन बुधवार को भी मेले में सुजावन देव यमुना घाट व सुजावन देव मंदिर पर भी स्नानार्थियों की देर शाम तक भीड़ जुटी रही। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन अधिक भीड़ रही श्रद्धालु यमुना स्नान कर पूजा अर्चना दान दक्षिणा के बाद यमुना की धारा में पहाड़ी के ऊपर स्थित सुजावन देव मंदिर में जाकर भगवान शिव का दर्शन पूजा अर्चना कर मेले का लुत्फ उठाया। मेंले में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो की भी दर्जनों दुकाने रही मेले में आये अधिकतर युवको युवतियों की भीड़ डटी रही और स्वादिष्ट व्यंजनों को चखा।मेले में अधिकतर लोग गृहस्थी में सिलौटी सूपा चलनी होलसा बेलना खलबट्टा तावा कड़ाही कल्छुल चाकू कैंची बर्तन जहां खूब खरीदे गये वहीं खेतीबाड़ी में डलिया खूरपा हंसिया डलिया टोपा आदि खरीदे गये। रंग बिरंगी लाठियों की भी खूब खरीददारी की गई।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment