सरकार की मंशा पर पानी फेर मानक विहीन कार्यों को अंजाम दे रहे प्रधान सचिव - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सरकार की मंशा पर पानी फेर मानक विहीन कार्यों को अंजाम दे रहे प्रधान सचिव

#DRS NEWS 24Live
लाल पीली ईटो से बन रही इंटर -लॉकिंग की दोनों ओर एजिंग
  सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जनपद की तहसील महमूदाबाद के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्रदेश सरकार पानी की तरह पैसे बहा रही है। वहीं गांव की सरकार चला रहे लोग मन माने तरीके से मानक विहीन कार्यों को अंजाम देकर पर प्रदेश सरकार की मंशा को ध्वस्त कर अपनी जेब भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
   लोग बताते हैं अधिकारियों की उदासीनता व जिम्मेदारों की बंदरबांट  के चलते गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे निर्माण कार्य कुछ ही दिनों में धराशाई हो जाता है।
   हम बात करते हैं जिले के विकास खंड महमूदाबाद इलाके की ग्राम पंचायत पहाड़ापुर के गांव शिवरुख खुर्द की जहां देखने को मिल रहा है। कि यहां निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर धांधली जिम्मेदारों के द्वारा की जा रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि इस गांव में इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है लेकिन इंटर लॉकिंग के नीचे गिट्टी नहीं बिछाई गई है।केवल बालू व मिट्टी डालकर सीमेंटेट ईंटा लगा दिया जा रहा है। यह इंटरलॉकिंग  डामर रोड से गांव तक करायी जा रही है।इंटर -लॉकिंग के दोनों और लाल -पीली ईंटों से एजिंग घटिया किस्म की बनाई गई है।बीच में कहीं पर भी रोड़े नहीं डाले गए है।रोड़े की जगह पर मिट्टी और बालू का प्रयोग किया जा रहा है।
   इस प्रकार के मानक विहीन निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि जो मानक विहीन निर्माण होने के कुछ दिनों बाद ही सड़क ध्वस्त हो जाएगी। लोगों ने  सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा जाँच कराने की मांग की है।
  अब देखना यह है कि समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रधान और सचिव पर क्या कार्रवाई होती है? या इसी तरीके से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता रहेगा? यह तो जाँच का विषय है। कि ग्राम पंचायत में बीते पिछले तीन वर्ष में जितने विकास कार्य हुए हैं क्या उन विकास कार्यों पर अधिकारी संज्ञान लेकर उसकी जांच करायेंगे? या मौखिक रूप से केवल निर्देशित  करते रहेंगे? या इसी तरीके से जिम्मेदार लोग भृष्टाचार में संलिप्त प्रधान को बढ़ावा देते रहेंगे। और जिम्मेदारों के रहमो-करम पर भाजपा सरकार में ऐसे ही प्रधान व सचिव के द्वारा किये जा रहे भृष्टाचार को बढ़ावा मिलता रहेगा।
   ग्रामीण यह सोचने को विवश हो रहे हैं कि क्या जिला अधिकारी प्रमुखता से खबर छपने के बाद ऐसे प्रधानों पर किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे चलता रहेगा।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment