अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में निकली प्रभात फेरी कराया योगाभ्यास औषधीय वृक्षों का रोपण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में निकली प्रभात फेरी कराया योगाभ्यास औषधीय वृक्षों का रोपण

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:राजकीय इण्टर कालेज, सीतापुर में अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल के बच्चों की प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल द्वारा किया गया। प्रभातफेरी जी०आई०सी० चौराहा लालबाग, आँख अस्पताल महाबीर पार्क होते हुए राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में समाप्त हुई जिसमें विभिन्न कालेजों के पांच सौ बच्चों ने प्रभात फेरी में भाग लिया और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्कूल प्रांगण में पौध रोपण भी किया गया। प्रभातफेरी सम्पन्न होने के उपरान्त जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज  के बच्चों द्वारा किये जा रहे योगाभ्यास एवं भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया,तथा राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रांगण में आयुर्वेदिक औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आयुर्वेद के महत्व के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि आयुर्वेद का जन्म भारत में हुआ था। चिकित्सा की अन्य पद्धतियां आने से पहले आयुर्वेद से ही लोगों का इलाज किया जाता था। 
  उन्होंने कहा कि पहले आयुर्वेद का ज्ञान सीमित था, परन्तु वर्तमान समय में आयुर्वेद की उपयोगिता और ज्ञान में निरन्तर वृद्धि हो रही है और व्यापक स्तर पर इनका प्रयोग भी किया जा रहा है। आयुर्वेद के अपने ज्ञान को बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि अपने आस-पास लगे पौधों के औषधीय गुण का ज्ञान होने से आवश्यकतानुसार इनका प्रयोग कर सकेंगे। उदाहरण स्वरूप जिलाधिकारी ने गिलोय, एलोवेरा आदि के लाभ के विषय में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि अपने जीवन में अधिक से अधिक आयुर्वेद का प्रयोग करें। नियमित रूप से योग अवश्य करें। उन्होंने राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य से कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को नियमित रूप से योगाभ्यास अवश्य करवायें।
    उक्त कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, जिला उद्यान अधिकारी सीतापुर, उप प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज तथा जनपद में तैनात समस्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों/फार्मेसिस्टों एवं कार्यालय के कर्मचारियों ने आयुर्वेद दिवस पर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
    कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार सचान तथा संचालन डा० अमित गुप्ता, चिकित्साधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महोली, सीतापुर के द्वारा किया गया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment