टीम संग उपजिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जौनपुर केराकत। उपजिलाधिकारी केराकत की नेहा मिश्रा ने नगर में अतिक्रमण व प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु नगर के गोलावर्ड का निरीक्षण किया जिसमे नेहा मिश्रा ने अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल व नगर पंचायत की टीम को साथ में इस पर कार्यवाही हेतु बुलाया । उपजिलाधिकारी ने गोलावार्ड के एक साइकिल विक्रेता को अतिक्रमण करने पर कड़ी फटकार लगाई और गोलावर्ड के ही 03 ऐसे दुकानदार जो रूई धुनाई के कार्य से अतिक्रमण फलाए हुए थे जिसके कारण वहां के आस पास के औरतों, बच्चो और बूढ़ों का जीना दुभर हो गया था को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि यदि रूई धुनाई से निकलने वाले प्रदूषण को बंद नही किया गया तो प्रशासन विधिक कार्यवाही हेतु बाध्य होगी । इसलिए कोई भी दुकानदार अतिक्रमण व प्रदूषण न फैलाए वरना उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी । उक्त निरीक्षण के दौरान नेहा मिश्रा संग कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू व नगर पंचायत टीम उपस्थित रही
जौनपुर केराकत। उपजिलाधिकारी केराकत की नेहा मिश्रा ने नगर में अतिक्रमण व प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु नगर के गोलावर्ड का निरीक्षण किया जिसमे नेहा मिश्रा ने अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल व नगर पंचायत की टीम को साथ में इस पर कार्यवाही हेतु बुलाया । उपजिलाधिकारी ने गोलावार्ड के एक साइकिल विक्रेता को अतिक्रमण करने पर कड़ी फटकार लगाई और गोलावर्ड के ही 03 ऐसे दुकानदार जो रूई धुनाई के कार्य से अतिक्रमण फलाए हुए थे जिसके कारण वहां के आस पास के औरतों, बच्चो और बूढ़ों का जीना दुभर हो गया था को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि यदि रूई धुनाई से निकलने वाले प्रदूषण को बंद नही किया गया तो प्रशासन विधिक कार्यवाही हेतु बाध्य होगी । इसलिए कोई भी दुकानदार अतिक्रमण व प्रदूषण न फैलाए वरना उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी । उक्त निरीक्षण के दौरान नेहा मिश्रा संग कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू व नगर पंचायत टीम उपस्थित रही
No comments:
Post a Comment